उप्र : युवक ने चचेरे भाई की हत्या की, मामला दर्ज..

बुलंदशहर,। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की कथित तौर पर फावड़े से मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के बसौटी गांव में बृहस्पतिवार रात मनोज (25) नामक एक युवक की उसके चचेरे भाई ने फावड़े से मारकर हत्या कर दी।
सिंह के मुताबिक, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।
सीओ ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया, लेकिन उसे जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात की तहकीकात की जा रही है कि घटना के पीछे की वजह क्या है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal