मुंबई में 20 दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं.

मुंबई, 28 दिसंबर। मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार देर रात करीब 20 दुकानों में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में कबाड़ सामग्री और वाहनों के कलपुर्जे रखे हुए थे। हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे कपाड़िया नगर में एक बस डिपो के पास स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि आग 400 से 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली 20 से 25 दुकानों में लगी, जहां बिजली के तार व अन्य सामान, कबाड़ सामग्री और वाहन के कलपुर्जे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण घटनास्थल पर भेजे गए और बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal