शामली में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार..

मुजफ्फरनगर (उप्र), 09 जनवरी पड़ोसी शामली जिले के कैराना इलाके की पुलिस ने अवैध असलहों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रविवार को शामली जिले के कैराना थाना अंतर्गत पावती गांव में छापेमारी के दौरान अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 12 देशी पिस्तौल और हथियार बनाने के उपकरण और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किये गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तीन लोगों शौकिन, फुरकान और आरिफ को मौके से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक जसबीर फरार हो गया है।
उन्होंने कहा कि जसबीर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध देशी हथियारों की आपूर्ति करते थे। आरोपी अवैध हथियारों के निर्माण में भी शामिल थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal