जी20 कृषि उपप्रमुखों की पहली बैठक इंदौर में शुरू..

इंदौर, 13 फरवरी। भारत की जी20 की अध्यक्षता में कृषि उपप्रमुखों की पहली बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई। तीन दिन की इस बैठक में जलवायु स्मार्ट पहल और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मोटे अनाज पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मोटे अनाज और मूल्य वर्धित उत्पादों के अलावा पशुपालन और मत्स्यपालन से संबंधित स्टाल रहेंगे। तीन दिन के इस कार्यकम में जलवायु स्मार्ट पहल, छोटे किसानों के साथ कृषि विपणन सूचना तंत्र द्वारा जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकी को अपनाना, गेहूं से संबंधित पहल, कृषि जोखिम प्रबंधन और खाद्यान्न की बर्बादी रोकने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे दिन बैठक में मौजूद रहेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal