विकेटों का सैकड़ा उपलब्धि है लेकिन मेरा ध्यान टीम के परिणाम पर : दीप्ति…

केपटाउन, 16 फरवरी वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच में बुधवार को इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं दीप्ति शर्मा ने कहा कि उनका ध्यान किसी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम के परिणाम पर होता है। चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट झटक कर भारत की जीत की नींव तैयार करने वाली दीप्ति शर्मा ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने के बाद कहा, ‘‘यह (टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट) एक मील का पत्थर जरूर है। यह मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है। मेरा ध्यान मेरा ध्यान मैच के परिणाम और टीम के प्रदर्शन पर रहता है।’’
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद ऋचा घोष (नाबाद 44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से भारत ने ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दीप्ति ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हमने टीम की बैठक में जो चर्चा की उसी मुताबिक योजना बनाकर गेंदबाजी की। मैं परिणाम से खुश हूं।’’ इस हरफनमौला ने कहा, ‘‘इस पिच पर गेंद स्पिन हो रही थी इससे मुझे काफी मदद मिली। मैं स्टंप के सामने गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रही थी।’’ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने भी दीप्ति की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमने टीम बैठक में दीप्ति की गेंदबाजी को लेकर चर्चा की। वह पिछले मैच के प्रदर्शन से संतुष्ठ नहीं थी। गेंदबाजी कोच की मदद से उसे आज अच्छा परिणाम मिला।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal