महाराणा प्रताप के लुक में छा गए गुरमीत चौधरी, रिलीज हुआ नई सीरीज का फर्स्ट लुक..

मुंबई, 17 फरवरी । टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने खास अंदाज में अपनी शादी की सालगिराह मनाई है जिसका वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वहीं उनकी अपकमिंग सीरीज महाराणा का फर्स्ट लुक सामने आया है। गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसे साझा करते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा, विनम्र शुरुआत करने के लिए… हृदय में जिनके महादेव, रण में जो महावीर। देखिए प्तमहाराणा प्रताप के असीम बहादुरी की कहानी।बता दें कि इस वेब सीरीज में गुरमीत चौधरी महान राजा और योद्धा महाराणा प्रताप की भूमिका निभाने वाले हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसके लिए गुरमीत चौधरी ने कितनी मेहनत की है। गुरमीत के लुक को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सच में कोई महान योद्धा भगवान शिव की पूजा कर रहा है। वीडियो में गुरमीत बड़ी-बड़ी मूछों में दिखाई दे रहे हैं। फैंस को भी गुरमीत का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। मालूम हो कि गुरमीत चौधरी की ये सीरीज जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा का निर्देशन नितिन चंद्रकांत देसाई ने किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal