सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया…

पुंछ/जम्मू, 10 मई। जम्मू कश्मीर के पुंछ कस्बे में ‘संदिग्ध लोगों’ की गतिविधियों की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुंछ कस्बे में सशस्त्र लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। उन्होंने कहा कि शहर के दो स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर पुंछ के खाखा नवां, पुरानी पुंछ और जरनली मोहल्ला में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
गत 20 अप्रैल को भट्टा धुरियां में आतंकवादी हमले में पांच जवानों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बल पहले ही अत्यधिक सतर्कता बरत रहे हैं।
सुरक्षा बल पड़ोसी जिले राजौरी के कांडी वनक्षेत्र में ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ भी चला रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal