द केरल स्टोरी हरियाणा में टैक्स फ्री..

चंडीगढ़, । हरियाणा सरकार ने चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सरकारों द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।
हरियाणा में द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने से पहले मुख्यमंत्री ने कमेटी का गठन किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद इसकी जानकारी साझा की थी। कमेटी की सिफारिश के बाद ही इस पर फैसला लिया गया। बुधवार को देर रात सीएम ने इस बारे में घोषणा की।
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर चर्चा की गई थी। उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी करके प्रदेश के सभी डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर को जानकारी भेज दी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal