किश्तवाड़ में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत, दो घायल…

जम्म। जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के पाडियारना इलाके में बारिश के कारण एक कच्चे मकान के गिर जाने से तीन नेत्रहीन भाई-बहनों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए।
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने शनिवार को यहां बताया कि कल देर रात लगातार बारिश होने के कारण पडियारना के अजना पुलर निवासी अश्विनी कुमार के घर की दीवार ढह गई। इसी दौरान घर में सो रहे तीन भाई-बहन मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां एवं बहन बुरी तरह से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (18) सज्जन कुमार 19 और पापु कुमार (20) के
रूप में हुई है। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal