वाराणसी को जल्द मिलेगा नया घाट..

वाराणसी (यूपी), 09 जून। वाराणसी को जल्द ही आठवें जैन तीथर्ंकर भगवान चंद्रप्रभु की जन्मस्थली चंद्रावती गांव में गंगा के किनारे एक नया घाट मिलेगा। नए घाट पर ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और अधिकारियों ने कहा कि घाट कुछ महीनों में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां नया घाट बनने से जैन श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा में सुविधा होगी।
उप निदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परियोजना का शुभारंभ किया गया था और लगभग 17 करोड़ रुपये की परियोजना का अधिकतम नागरिक कार्य पूरा हो चुका है। अभी सिर्फ ग्रीन और चेंजिंग रूम का निर्माण चल रहा है, इसके बाद एक-दो महीने में प्रोजेक्ट को फाइनल टच दिया जाएगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal