किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : टिकैत..

नोएडा,। अधिक मुआवजा, ग्रामीणों के घरों का ना तोड़ने और विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को नोएडा के 81 गांवों के किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर एक महापंचायत की और कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पंचायत की अध्यक्षता राकेश टिकैत ने की। इससे पूर्व राकेश टिकैत का नोएडा शहर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया। टिकैत के काफिले में सैकड़ों वाहन शामिल थे जिसके चलते काफी देर तक नोएडा शहर में यातायात बाधित रहा। महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा की समस्याएं काफी पुरानी हैं।
टिकैत ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों
में किसानों के घरों को ‘जहां हैं-जैसे हैं’ के आधार पर छोड़ा जाए और धारा 10 के तहत नोटिस जैसी प्रक्रिया अपनाकर मकानों को अवैध बताकर ना तोड़ा जाए। उन्होंने क्षेत्रीय युवाओं को कंपनियों की नौकरी में 40 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। राकेश टिकैत की महापंचायत के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal