दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सीट संख्या पर जल्द निर्णय करेगा आलाकमान : कांग्रेस..
नई दिल्ली, 02 जुलाई । कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने रविवार को कहा कि इस संबंध में पार्टी आलाकमान शीघ्र निर्णय करेगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है। दिल्ली में सात लोकसभा क्षेत्र हैं।
बाबरिया गुजरात से कांग्रेस के नेता हैं और उन्होंने पार्टी के दिल्ली प्रभारी के रूप में शनिवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी निर्णय नहीं किया है कि हम कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे। इस पर निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा।” बाबरिया ने 2024 के चुनाव में पार्टी की रणनीति तैयार करने के वास्ते पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। कांग्रेस की दिल्ली इकाई घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने तथा राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में फिर से उत्साह भरने को लेकर काम कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal