टोरंटो में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तान समर्थकों ने किया तिरंगे का अपमान..

टोरंटो, 09 जुलाई कनाडा के प्रांत ओंटारियो की राजधानी टोरंटो में खालिस्तान समर्थकों ने आठ जुलाई को भारत के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। इन लोगों भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के वायरल वीडियो में खालिस्तान समर्थक भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को चप्पलों से रौंद रहे हैं। इन लोगों का भारतीय समुदाय ने कड़ा मुकाबला किया। वह राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए वहां पहुंच गए।
खालिस्तान समर्थकों ने फ्रीडम रैली के दौरान यह घिनौनी हरकत की। इस फ्रीडम रैली की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी। इस पर कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा था कि यह अस्वीकार्य है। हम भारतीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं। हम वियना कन्वेंशन से बंधे हुए हैं। हम अपने इस दायित्व को लेकर गंभीर हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal