मेक्सिको के राष्टूीय स्तर के अखबार का दावा, पश्चिमी राज्य में उसके रिपोर्टर की हत्या की गई..

मेक्सिको सिटी, 09 जुलाई । मेक्सिको के एक राष्ट्रीय अखबार ‘ला जोनाडा’ ने कहा कि प्रशांत महासागर के तट से सटे देश के पश्चिमी राज्य नायारिट में उसका एक पत्रकार मृत पाया गया है।
‘ला जोरनाडा’ की खबर के अनुसार, पत्रकार लुईस मार्टिन सांचेज इनिगेज का शव राज्य की राजधानी टेपिक के बाहरी इलाके में मिला।
नायारिट के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि इनिगेज (59) बुधवार से लापता थे और उन्हें तलाशने की अपील की गई थी। पत्रकार की पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कार्यालय के मुताबिक, इनिगेज के साथ उनका फोन और कंप्यूटर भी गायब था।
कार्यालय ने कहा कि शनिवार को इनिगेज के रिश्तेदारों ने उनके शव की पहचान की और यह भी पता चला कि पुलिसकर्मियों को उनका शव मिलने से करीब दो दिन पहले उनकी मौत हो चुकी थी।
अभियोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘शव को देखकर प्रतीत होता है कि इनिगेज के साथ हिंसा हुई। उनके शव पर दो हस्तलिखित हस्ताक्षर भी थे, लेकिन इनका मतलब अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।’’
मेक्सिको में मादक पदार्थ
गिरोह अक्सर पीड़ितों के शवों पर हस्तलिखित हस्ताक्षर छोड़ जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे इनिगेज की हत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal