Tuesday , September 24 2024

जलभराव को लेकर हाईवे किया जाम एसडीएम-सीओ ने हटवाया जाम..

जलभराव को लेकर हाईवे किया जाम एसडीएम-सीओ ने हटवाया जाम..

चित्रकूट, । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सत्संग भवन के पास कोतवाली कर्वी के कछारपुरवा की ओर गई सड़क में जल भराव से परेशान मोहल्लेवासियों ने राजमार्ग जामकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे मोहल्लेवासी अपनी मांग पर अडे हैं। एसडीएम सदर राजबहादुर व सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय व ईओ नगर पालिका लालजी यादव ने मौके पर पहुंचकर मोहल्लेवासियों को जलभराव से निजात की मांग पूरी की, तब राजमार्ग से जाम हटा।सोमवार को सवेरे से ही कछारपुरवा के मोहल्लेवासियों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। चूंकि कल रात भारी बारिश से मोहल्ले में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। जाम लगाये लोग नारेबाजी कर तत्काल जलभराव समाप्त कराने की मांग कर रहे थे। सैकड़ो शिक्षक व कर्मचारी तथा पुलिस कर्मी जाम में फंसे रहे। राजमार्ग पर जाम से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थीं।शिक्षकों को स्कूल जाने में विलंब हो रहा था। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी होने से प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये समस्या दो साल से बनी है। कई बार शासन-प्रशासन को बताया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। मजबूर होकर वे समस्या समाधान को प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्वी कोतवाल गुलाब त्रिपाठी व ईओ लालचन्द्र यादव ने प्रदर्शनकारियों को समझाने के बहुतेरे प्रयास किये। बात न बनने पर एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर समस्या समाधान कराने का भरोसा दिया, तब लोगों ने जाम हटाया।

सियासी मीयार की रिपोर्ट