पत्तो से ढकने के कारण आए दिन हादसे हो रहे..

इटावा, किशनी बिधूना मार्ग पर सडक के दोनो ओर बिलीयती बबूलो की डालियों ने कब्जा कर लिया है मार्ग पर दोनो ओर तीन मीटर सडक बबूलो की पत्तो से ढकने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है।किशनी बिधूना मार्ग किशनी से बिधूना तक 29 किलोमीटर लंबा मार्ग है यह मार्ग मैनपुरी इटावा एंव औरया जनपद की सीमा मे पडता है कुछ हिस्सा कन्नौज जनपद में भी आता है जिसमे किशनी से शुरू होने वाले इस मार्ग का किलोमीटर पांच से किलोमीटर पंद्रह तक का लगभग दस किलोमीटर का हिस्सा इटावा जनपद मे पडता है जिस तरह थानों मे कभी कभी सीमा विवाद को लेकर मामले उलझ जाते हैं उसी तरह इस मार्ग की देखभाल भी उलझी रहती है इस मार्ग पर उदयपुर कला से लेकर बिजनौरा गांव के आगे तक इटावा की सीमा लगती वर्षो से इस क्षेत्र में गुजरे मार्ग के किनारे खडे बबूल के पेडो की छटाई नही की गई है जिसके चलते सडक के दोनो ओर डेढ ढेड मीटर से ज्यादा बबूल के पेड की कटीली शाखाएं सडको पर फैल गई है बबूल के सडक तक फैलने के कारण मार्ग बहुत सकरा हो गया है और यदि आमने सामने दोनो ओर से वाहन क्रास होते हैं तो वाहन झाडियो के अंदर घुस जाते हैं कई बार दुपहिया वाहन चालक तो हादसे के शिकार भी हो गए हैं इसी मार्ग पर झूसी के पीपल से पहले बनी नाले पुलिया गड्ढों मे समा गई है आने जाने बाले वायक सवार भी इन गड्ढों मे गिरकर घायल होते हैं राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक अभिलाष सिंह यादव ने बताया वह मार्ग पर बबूल के पेडो की छंटनी करने एंव नाला की पुलिया पर गड्ढों को पाटने के लिए शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारी यह क्षेत्र हमारी हद मे नही है की बात कहकर काम नही करते है जबकि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं उन्होंने जिलाधिकारी से मार्ग को साफ कराने के साथ नाले पर हुए गड्ढों को भराने की मांग की है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal