Monday , September 23 2024

सांसद थानेदार ने हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन अमेरिकियों के लिए कांग्रेशनल कॉकस का गठन किया..

सांसद थानेदार ने हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन अमेरिकियों के लिए कांग्रेशनल कॉकस का गठन किया..

वाशिंगटन, 29 सितंबर । भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन समुदायों के हितों की रक्षा के लिए नये ‘कांग्रेशनल (संसदीय) कॉकस’ के गठन की घोषणा की है।

थानेदार ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदू, बौद्ध, सिख एवं जैन (एचबीएसजे) ‘अमेरिकन कांग्रेशनल कॉकस’ की शुक्रवार को शुरूआत होगी और इसे दो दर्जन सांसदों ने समर्थन दिया है।

कॉकस संवाद को बढ़ावा देने, समझ विकसित करने और इन समुदायों की विशिष्ट आवश्यकताओं एवं चिंताओं को लेकर जागरूकता पैदा करने के वास्ते एक मंच प्रदान करेगा।

इसका उद्देश्य धार्मिक भेदभाव से निपटना और हिंदू, बौद्ध, सिख एवं जैन समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करना है।

यह नीतिगत चर्चाओं में हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन समुदायों के नजरिये का उचित प्रतिनिधित्व और उनकी समावेशिता भी सुनिश्चित करेगा।

यह कॉकस संस्कृतियों को लेकर गलतफहमियों को दूर करेगा, अंतरधार्मिक संवाद एवं सद्भाव को बढ़ावा देगा और हिंदू, बौद्ध, सिख एवं जैन अमेरिकियों की भलाई, शिक्षा तथा उनके सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने वाली पहलों का समर्थन करेगा।

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, ”थानेदार का मानना है कि एक समावेशी अमेरिका ही अधिक मजबूत अमेरिका है।”

‘कांग्रेशनल कॉकस’ अमेरिका की संसद के सदस्यों का एक समूह होता है, जो किसी सामान्य विधायी उद्देश्य को आगे बढ़ाता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट