आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश की यात्रा की निकाली गई रैली…

लखनऊ, विकासखंड सरोजनीनगर प्रांगण में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश की यात्रा ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवम ग्राम पंचायत के समाज सेवियों की एक रैली की गई।को विकास खंड परिसर से होकर एक भव्य कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित हुआ। ग्राम पंचायतों से निकाली गई रैलियों में ग्राम पंचायत वार मिलाप स्थल कमलापुर तिराहा बिजनौर, मवई पड़ियाना चौराहा बौद्ध बिहार, पिपरसंड तिराहा एवम विकासखंड के पीछे पशु चिकित्सालय पर अलग अलग जगहों पर एकत्र हुए। जो जुलूस के रूप में नामित प्रभारी शिव कुमार वर्मा ए डी ओ समाज कल्याण, चंदन कुमार ए डी ओ सहकारिता, शोभनाथ एडीओ कृषि, के नेतृत्व में सरोजनीनगर के लिए चारो मिलाप स्थलो से प्रस्थान हुआ।
विकासखंड में अमृत कलश यात्रा जुलूस का स्वागत मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार एवम खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव, द्वारा किया गया।ब्लॉक परिसर से इस जुलूस को स्थानीय क्षेत्र में भ्रमण के लिए ले जाया गया एवम जुलूस की समाप्ति ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर हुई। शहीद स्मारक पर सभी कलशों से लाई गई मिट्टी एवम अक्षत को अलग अलग निकाल कर पुनः दो कलशों में सुरक्षित रखा गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय शिव पुरा, दादूपुर के साथ बेसिक शिक्षा विद्यालय पहाड़ पुर एवम गढ़ी चुनौती के छात्रों द्वारा देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया एवम चारो विद्यालयों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव द्वारा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्साह वर्धन के लिए संयुक्त खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, सहायक विकास अधिकारी आई एस बी दीपक चौधरी एवम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा उपहार दिए गए।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत एवम विकास खंड के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट