सीरिया ने उत्तरी विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब क्षेत्र पर बमबारी की, सात लोगों की मौत..

बेरूत,। उत्तर-पश्चिमी सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले हिस्सों में सीरियाई और रूसी बमबारी में शनिवार को सात और लोगों की जान चली गई और अन्य घायल हो गए। युद्ध के निगरानीकर्ता तथा एक अर्धसैनिक समूह ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, होम्स मिलिट्री अकादमी पर बृहस्पतिवार को हुए ड्रोन हमले में 31 महिलाओं और पांच बच्चों सहित 89 लोग मारे गए और 277 घायल हो गए।
सीरियाई सेना ने ‘ज्ञात अंतरराष्ट्रीय ताकतों द्वारा समर्थित’ विद्रोहियों पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया और कहा कि ‘वह इन आतंकवादी संगठनों को पूरी ताकत और निर्णायकता से जवाब देगी, चाहे वे कहीं भी मौजूद हों’।
समारोह के दौरान हुए हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
विपक्षी सीरियाई नागरिक सुरक्षा के अनुसार शनिवार को सीरियाई तोपखाने ने इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले कस्बों और गांवों पर हमला किया, जिसमें सात लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।
सियासी मियार की रिपोर्ट।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal