ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 10.38 करोड़ रुपये….
चेन्नई, 17 अक्टूबर। द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की सहयोगी कंपनी ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 10.38 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 10.92 करोड़ रुपये रहा था।
ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड (ओएचएल) का पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध मुनाफा मामूली रूप से बढ़कर 22.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 22.01 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 95.42 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 91.06 करोड़ रुपये थी।
वहीं पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी की आय 192.21 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 181.63 करोड़ रुपये थी।
ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रमोद रंजन ने कहा, ‘‘ओएचएल के औसत कक्ष दरों (एआरआर) में वृद्धि के कारण दूसरी तिमाही में राजस्व में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई। ”
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal