लड़कियां कमज़ोर नहीं..

कक्षा – 11वीं
मेगड़ी स्टेट, उत्तराखंड
लड़कियों को क्यों समझते हो कम?
एक बार देख तो लो उनका दम,
ज़रा उन्हें भी खुल कर जीने दो,
कुछ कर दिखाने का अवसर दो,
लड़कियों को आगे बढ़ने नहीं देता,
समाज क्यों उन्हें जीने नहीं देता?
पैदा होते ही मार डालते हो,
भला ऐसा क्यों कर डालते हो?
पीरियड्स पर भेदभाव करना,
क्या यही है नारी को पूजना?
दहेज़ मांग कर भी सुकून नहीं मिलता,
हर पल उन्हें सताया है जाता,
भले ही लड़कियों के पैर परंपराओं से बंधे हैं,
मगर वह इन्हें बखूबी तोड़ना जानती है,
लड़कियां किसी से कम नहीं, कमज़ोर नहीं,
सारी दुनिया को वह बताना जानती है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal