विंग्स इंडिया-2024 में हिंदुस्तान-228 विमान प्रदर्शित करेगी एचएएल..

हैदराबाद, 17 जनवरी । हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अपने स्वदेश निर्मित हिंदुस्तान-228 विमान और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को विंग्स इंडिया-2024 के दौरान प्रदर्शित करेगी।
यह एक नागर विमानन सम्मेलन और प्रदर्शनी है जिसका आयोजन यहां के बेगमपेट हवाई अड्डे पर 18 से 21 जनवरी तक किया जाएगा।
एचएएल ने बयान में कहा कि इस आयोजन क दौरान ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) और ग्राहकों के साथ व्यावसायिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।
एचएएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) सी बी अनंतकृष्णन ने कहा कि हम भारत में क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ‘मेड इन इंडिया’ फिक्स्ड विंग सिविल विमान की पहल को आगे बढ़ा रहे हैं।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal