गाजा में अस्पताल की इजरायली घेराबंदी में 150 फिलिस्तीनी मारे गए…

गाजा, 28 जनवरी । इजरायल की ओर से की गयी गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल की घेराबंदी के दौरान 150 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने शनिवार को कहा, “मृतकों को अस्पताल के प्रांगण में दफनाने के लिए मजबूर किया गया।” उन्होंने कहा, “नासिर अस्पताल के मुर्दाघर में अभी भी 30 अज्ञात शव हैं।” उन्होंने कहा, “नासिर अस्पताल रक्त इकाइयों की गंभीर और खतरनाक कमी का सामना कर रहा है और कई एनेस्थीसिया दवाएं खत्म हो गई हैं।”
श्री अल-केदरा ने कहा कि ईंधन की कमी के कारण अस्पताल में जनरेटर चार दिनों के भीतर बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही छर्रे और इजरायली ड्रोन हमले के कारण पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण कई इमारतों में पानी का रिसाव हुआ है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इज़रायल जानबूझकर अपनी घेराबंदी के दौरान खान यूनिस में नासिर अस्पताल और होप अस्पताल क्षति पहुंचाता है, उन्हें निशाना बनाता है और एम्बुलेंस की आवाजाही को रोकता है।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal