रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त.
मॉस्को, 19 अप्रैल। रूस की वायुसेना का एक लड़ाकू विमान टीयू-22एम3 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि लड़ाकू विमान मिशन पूरा करने के बाद अपने घरेलू हवाई क्षेत्र कर ओर लौटते समय स्टावरोपोल क्षेत्र के क्रास्नोग्वर्डेस्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मंत्रालय ने कहा है कि बचाव दल ने चालक दल के तीन सदस्यों को लडाकू विमान से निकाल लिया है और एक अन्य पायलट की तलाश अभी भी जारी है।
विमान में गोला-बारूद नहीं था जिससे दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में कोई अन्य बड़ी हानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच निष्कर्षों से पता चलता है कि दुर्घटना विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal