एनडीआर वेयरहाउसिंग ने पुणे में 95 करोड़ रुपये की सुविधा का किया उद्घाटन..

मुंबई, 25 अप्रैल । एनडीआर वेयरहाउसिंग ने बृहस्पतिवार को पुणे में 95 करोड़ रुपये के निवेश से एक सुविधा का उद्घाटन किया।
एनडीआर वेयरहाउसिंग ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टायर विनिर्माता को पट्टे पर दी जा रही है।
चार लाख वर्ग फुट में फैली नई वेयरहाउसिंग सुविधा कंपनी की विस्तार योजना का हिस्सा है।
एनडीआर वेयरहाउसिंग के क्षेत्रीय प्रमुख (पश्चिम) रामचंद्रन राजाराम ने कहा, ‘‘इस सुविधा के उद्घाटन से क्षेत्र में हमारी उपस्थिति काफी मजबूत हो गई है। यह सुविधा पुणे में वेयरहाउसिंग (भंडारण) समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करती है।”
एनडीआर के पास 170 लाख वर्ग फुट से अधिक भंडारण स्थान का स्वामित्व है और इसका संचालन करता है। अतिरिक्त 40 लाख वर्ग फुट निर्माणाधीन है।
सियासी मियार की रीपोर्ट