स्पिरिट एयरोसिस्टम्स 450 लोगों की कर रहा है छंटनी..

वाशिंगटन, 17 मई । स्पिरिट एयरोसिस्टम्स 450 लोगों की छंटनी कर रहा है। यह बोइंग का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है जो उसके लोकप्रिय 737 मैक्स हवाई जहाजों के लिए ढांचा बनाता है। जनवरी में अलास्का एयरलाइंस द्वारा संचालित एक 737 मैक्स विमान का ‘पैनल’ हवा में उड़ने के बाद से इसका उत्पादन धीमा हो गया, जिसके बाद कंपनी ने छंटनी शुरू की है।
स्पिरिट एयरोसिस्टम्स के प्रवक्ता जो बुकिनो ने बृहस्पतिवार को अपने विचिता (कंसास) संयंत्र में छंटनी की पुष्टि की। इससे संयंत्र में कर्मचारियों की संख्या में कमी आएगी जहां पहले ही केवल 13 हजार से कुछ अधिक लोग काम करते हैं। बुकिनो ने कहा, ‘‘वाणिज्यिक कार्यक्रमों पर वितरण दर में हालिया मंदी के कारण विचिता में हमारे कार्यबल में कटौती करना अनिवार्य हो गया।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट