केरल: रेस्तरां में खाना खाने के बाद कथित भोजन विषाक्तता से बीमार हुई महिला की मौत..

त्रिशूर (केरल), 28 मई । केरल में त्रिशूर जिले के एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद कथित तौर पर भोजन विषाक्तता के कारण बीमार हुई एक महिला की मंगलवार को तड़के मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पेरिंजनम की रहने वाली उसाइबा (50) की मंगलवार तड़के मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मून्नूपीडिका के पास पेरिंजनम में स्थित रेस्तरां में शनिवार को खाना खाने के बाद कई लोगों को भोजन विषाक्तता की शिकायत हुई और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया।
अधिकारियों को ऐसा संदेह है कि ‘कुझिमंथी’ नामक व्यंजन के साथ परोसे गए मेयोनीज का सेवन करने से भोजन विषाक्तता हुई।
कुझिमंथी यमनी व्यंज
न की तरह होता है और इसमें स्वादिष्ट चावल और मांस होता है। यह केरल के अधिकतर मांसाहारी रेस्तरां में बेचा जाता है।
कैपामंगलम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने भोजनालय को सील कर दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal