मोदी ने नौसेदा को पुन:राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी..

नई दिल्ली, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा को पुन: इस पद पर चुने जाने पर सोमवार को बधाई दी।
श्री मोदी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह दोनों देशों के बीच करीबी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा ‘महामहिम को बधाई, गितानस नौसेदा लिथुआनिया गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर मैं भारत और लिथुआनिया के बीच घनिष्ठ सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।’
श्री नौसेदा को रविवार को दूसरे दौर के मतदान में 90 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती के साथ 74.6 प्रतिशत मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री इंग्रिडा सिमोनिटे को 23.8 प्रतिशत वोट मिले।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal