अमेरिका में भारतीय छात्रा लापता.

ह्यूस्टन, 03 जून। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले सप्ताह से 23 वर्षीय एक भारतीय छात्रा के लापता होने का ताजा मामला सामने आया है और पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए आम लोगों से भी मदद मांगी है। पिछले काफी समय से भारतीय विद्यार्थियों के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस के अनुसार कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बेर्नार्डिनो (सीएसयूएसबी) की छात्रा नितीशा कंदुला 28 मई को लापता हुई थी।
सीएसयूएसबी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि नितीशा को आखिरी बार लॉस एंजिलिस में देखा गया था और 30 मई को उसके लापता होने की सूचना पुलिस प्रमुख जोन ग्यूटीरेज को दी गई।
पुलिस ने कहा, ‘‘लापता व्यक्ति को लेकर सूचना: सीएसयूएसबी की छात्रा नितीशा कंदुला के बारे में अगर किसी के पास जानकारी है तो वह कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बेर्नार्डिनो पुलिस और हमारे सहयोगी लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग को इसकी सूचना दें।’’
पुलिस ने अपनी सूचना में लापता छात्रा के हुलिए का भी वर्णन किया है और जानकारी देने वालों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पिछले माह शिकागो से भी 26 वर्षीय भारतीय छात्र रूपेश चंद्र के लापता होने का मामला सामने आया था।
इससे पहले मार्च से लापता 25 वर्षीय भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात अमेरिका के क्लीवलैंड में मृत पाया गया था। हैदराबाद का रहने वाला अरफात पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में आईटी में स्नातकोत्तर करने के लिए अमेरिका आया था।
मार्च में 34 वर्षी
य प्रशिक्षित शास्त्रीय नृतक अमरनाथ घोष की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
दो फरवरी को 41 वर्षीय विवेक तनेजा पर वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर जानलेवा हमला किया गया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal