Sunday , September 22 2024

आंध्र प्रदेश विस चुनाव: तेदेपा 109 सीट जबकि वाईएसआरसीपी 18 सीट पर आगे..

आंध्र प्रदेश विस चुनाव: तेदेपा 109 सीट जबकि वाईएसआरसीपी 18 सीट पर आगे..

अमरावती, 04 जून आंध्र प्रदेश की कुल 175 विधानसभा सीट में से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) 109 सीट पर आगे है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी 18 सीट पर आगे है जबकि तेदेपा के राजग सहयोगी दल जनसेना 15 सीट और भाजपा चार सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

दो चरणों की मतगणना के बाद वाई एस जगन मोहन रेड्डी पुलिवेंदुला विधानसभा क्षेत्र में तेदेपा के अपने प्रतिद्वंद्वी रवि से 5,175 मतों से आगे हैं।

एन चंद्रबाबू नायडू कुप्पम विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण की मतगणना के बाद 893 मतों के साथ वाईएसआरसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी केआरजे भरत से आगे हैं।

मंगलगिरि में तेदेपा महासचिव नारा लोकेश दो दौर की मतगणना के बाद वाईएसआरसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी एम लावण्या से 8,411 मतों से आगे हैं।

इस बीच, सिंचाई मंत्री और वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता ए. रामबाबू तेदेपा के अपने प्रतिद्वंद्वी के लक्ष्मीनारायण से पीछे हैं।

खान मंत्री एवं वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता पी रामचंद्र रेड्डी पुंगनुरु में तेदेपा के अपने प्रतिद्वंद्वी पी रामचंद्र रेड्डी से 45 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं।

शिक्षा मंत्री एवं तेदेपा के वरिष्ठ नेता बी सत्यनारायण चीपुरुपल्ले में तेदेपा के अपने प्रतिद्वंद्वी के कला वेंकट राव से 601 मतों से पीछे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट