उप्र : जएक लाख का इनामी बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया..

जौनपुर (उप्र), 05 जून जौनपुर जिले में हत्या और लूट की विभिन्न वारदात में वांछित एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।
मारे गये बदमाश पर हत्या, लूट और डकैती समेत विभिन्न जघन्य अपराधों के आरोप में कुल 28 मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं। पुलिस ने तलाश शुरू की तभी दो बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाते हुए भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह मारा गया।
शर्मा ने बताया कि सिंह पर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में हत्या, लूट और डकैती के 28 मामले दर्ज थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal