टोयोटा के संस्थापक के पोते अकियो तोयोदा को नेतृत्व में बने रहने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली…

तोक्यो, 18 जून टोयोटा के संस्थापक के पोते अकियो तोयोदा को निदेशक मंडल में चेयरमैन के रूप में बनाए रखने के प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंगलवार को मंजूरी दे दी।
शेयरधारकों ने मंगलवार को कंपनी के सभी प्रस्तावों के समर्थन में मतदान किया, जिसमें जापानी वाहन विनिर्माता के पोते को चेयरमैन बनाए रखने का प्रस्ताव भी शामिल था।
मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराई गई। हालांकि कंपनी ने पुष्टि की कि बहुमत ने उनके पक्ष में मतदान किया।
मध्य जापान के टोयोटा शहर में कंपनी मुख्यालय में वार्षिक बैठक आयोजित की गई। यह ऐसे समय में की गई जब टोयोटा और अन्य प्रमुख घरेलू विनिर्माता वाहनों के लिए धोखाधड़ी वाले प्रमाणन परीक्षणों कराने से संबंधित घोटाले में घिरे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal