भीलवाड़ा जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी..
जयपुर, 12 जुलाई। राजस्थान सरकार ने भीलवाड़ा जिले में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड को भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, भीलवाड़ा जिले की आसींद तहसील के निम्बाहेड़ा में 99.72 हैक्टेयर भूमि आवंटित की जाएगी। ये भूमि राजस्थान भू-राजस्व (औद्योगिक क्षेत्र आवंटन) नियम-1959 के तहत आवंटित की जाएगी।
इससे भीलवाड़ा जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलने तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होने की उम्मीद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal