Saturday , September 21 2024

इजराइल ने गाजा में सहायताकर्मियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया : यूएस एड…

इजराइल ने गाजा में सहायताकर्मियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया : यूएस एड…

अशदोद (इजराइल। अमेरिका की मानवीय सहायता एजेंसी की अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल ने युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में सहायताकर्मियों की तेज और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का वादा किया है।

यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएस एड) की अध्यक्ष समांथा पावर ने द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इजराइल ने गाजा के उत्तर में स्थित अपने अशदोद बंदरगाह के रास्ते युद्ध प्रभावित लोगों को राहत सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कुछ नये कदम भी उठाए हैं।

नौ महीने से जारी इजराइल-हमास युद्ध के बीच इस घोषणा को प्रभावित नागरिकों तक मदद पहुंचाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के लिए एक छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

पावर ने कहा, ”हमने अब तक ऐसी मानवीय प्रणाली नहीं देखी है, जो सहायताकर्मियों को उस हद तक कुशलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने की अनुमति दे सके, जिसकी हमें आवश्यकता है। इजराइल के इस एलान से हम इस दिशा में एक समझौते पर सहमति कायम करने में सफल रहे हैं।”