उप्र : टैंकर और कार की टक्कर में उपनिरीक्षक की मौत, सिपाही घायल..

अमेठी (उप्र), 15 जुलाई । जिले के जायस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरगहिया गांधीनगर के पास सोमवार को एलपीजी गैस भरे टैंकर और कार की टक्कर में एक उपनिरीक्षक की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया।
टैंकर सड़क पर पलट गया और गंभीर खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया है। टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है और विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है।
अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के बीना से भारत गैस का एक टैंकर लखनऊ की ओर जा रहा था। वह जायस थाना क्षेत्र के मुरगहिया के पास कार से टकरा गया जिससे कार में सवार विद्युत थाना गौरीगंज में तैनात उप निरीक्षक बृज भूषण (58 ) की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक हेड कांस्टेबल इसमें गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
एएसपी ने बताया कि टक्कर के बाद भारत गैस का एलपीजी टैंकर सड़क पर पलट गया। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है और सुरक्षा के लिहाज से एक किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal