भारत में हॉनर 200 5जी और हॉनर 200 प्रो 5जी लांच -हैंडसेट की खरीद पर स्पेशल ऑफर की भी घोषणा…

नई दिल्ली, 20 जुलाई। भारत में हॉनर 200 5जी और हॉनर 200 प्रो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। ये एंड्रॉयड 14 बेस्ड मेजिक ओएस 8.0 पर चलते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 5,200 एमएएच की बैटरी और 100वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। प्रो मॉडल में डुअल फ्रंट कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है। ये फोन देश में 20 जुलाई को 12 बजे (मिडनाइट) आईएसटी से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने 20 जुलाई और 21 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान हॉनर 200 5जी सीरीज के हैंडसेट की खरीद पर स्पेशल ऑफर की भी घोषणा की है। इस दौरान आईसीआईसीआई या एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 3,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। खरीदार कुछ एडिशनल कंडीशनल ऑफर के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं, जिसमें 8,000 रुपये तक की तत्काल छूट और 8,499 रुपये तक की मुफ्त हॉनर एक्सेसरीज शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट्स को मई में चीन में लॉन्च किया गया था और पिछले महीने ग्लोबल मार्केट्स में। भारत में हॉनर 200 5जी की कीमत 8 जीबी प्लस 256जीबी ऑप्शन के लिए 34,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 12जीबी + 512जीबी वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। वहीं, हॉनर 200 प्रो 5जी की कीमत सिंगल 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट के लिए 57,999 रुपये है। स्टैंडर्ड मॉडल ब्लैक और मूनलाइट वाइट कलरवे में उतारा गया है। जबकि, हॉनर 200 प्रो 5जी को ब्लैक और ओशियन सियान शेड्स में पेश किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal