शोभा लिमिटेड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है अनामुडी रियल एस्टेट्स..
नई दिल्ली, 26 जुलाई गोदरेज परिवार की कंपनी अनामुडी रियल एस्टेट्स बेंगलुरू स्थित सोभा लिमिटेड में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये बैठती है।
शेयरधारिता के अनुसार, अनामुडी रियल एस्टेट्स की शोभा लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
शोभा लिमिटेड का कुल बाजार पूंजीकरण करीब 20,000 करोड़ रुपये है।
सूत्रों के अनुसार, गोदरेज परिवार ने शोभा लिमिटेड में अनामुडी रियल एस्टेट्स की कुल हिस्सेदारी का आधा हिस्सा बेचने के लिए बैंकरों की नियुक्ति की है।
सूत्रों ने बताया कि शेयरों की बिक्री शुक्रवार को शेयर एक्सचेंज पर ‘ब्लॉक’ समझौते के जरिए किए जाने की संभावना है।
इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए गोदरेज परिवार समूह से तत्काल संपर्क नहीं हो पाया।
शोभा लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। उसने हाल ही में राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal