सलमान खान और संजय दत्त के साथ ओल्ड मनी में नजर आयेंगे एपी ढ़िल्लों..

मुंबई, 03 अगस्त । जानेमाने पंजाबी गायक-रैपर एपी ढ़िल्लो, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपने नए सिंगल ‘ओल्ड मनी’ में नजर आयेंगे। मशहूर पंजाबी रैपर, गायक एपी ढ़िल्लों ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपने नये सिंगल‘ओल्ड मनी’ का खुलासा किया। एपी ढ़िल्लों ने ओल्ड मनी का दिलचस्प मोशन पोस्टर जारी किया और इसके साथ कैप्शन लिखा, मुझे पता है कि आपने यह नहीं सोचा था।
एपी ढ़िल्लों ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें तीनों ही स्टार्स इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। यह एनिमेटेड पोस्टर है। सलमान खान हाथ में पैसे लिए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर सीरियस एक्सप्रेशन और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है। वहीं, संजय दत्त के लुक की बात करें, तो वह भी सीरियस लुक में ही नजर आ रहे हैं। इनके साथ खड़े एपी ढ़िल्लों हाथ में गन लिए देखे जा सकते हैं। सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिंगर तो अच्छा था ही, अब एक्टर के तौर पर एपी। सिंगिंग एक्शन स्टार। ’ वहीं, संजय दत्त ने इस पोस्टर पर ‘ब्रदर्स’ लिखकर कमेंट किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal