सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ 30 अगस्त को होगी रिलीज..

मुंबई, 09 अगस्त । लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल 30 अगस्त को रिलीज होगी। फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल में पश्चिम बंगाल में फैले हिंदुओं के प्रति हिंसा, लव जेहाद और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को केंद्र में रखा गया है। फ़िल्म में आम ज़िन्दगी की सच्चाई, धर्म परिवर्तन, मज़हबी हिंसा की आड़ में राजनैतिक महत्वाकांक्षा और वोट बैंक के लिए एक खास समुदाय को प्रोत्साहित करने की विभीषिका को दिखाया गया है।
फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया कि हमने जितने परिश्रम से इस फ़िल्म को बनाया है उससे कहीं अधिक परिश्रम इसको रिलीज करने के लिए हमको करना पड़ा है। फ़िल्म के कई सीन- सीक्वेंस को रीशूट करना पड़ा। हमने फ़िल्म को सेंसर बोर्ड में बहुत पहले ही रिव्यू के लिए दे दिया था, जिसमें हमें काफी लंबा समय तक इंतज़ार करना पड़ा। फाइनली अब हमारी फ़िल्म को हर तरफ से रीलीजिंग के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है और अब अगले 30 अगस्त को फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए शेड्यूल किया गया है। फ़िल्म का म्यूजिक ज़ी म्यूजिक पर उपलब्द्ध है।
फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा हैं, छायांकन सत्यपाल सिंह ने किया है। संगीत ए.आर.दत्ता, कला निर्देशक-भूपेश सालस्कर, संगीता क्वार्डी, ईपी-राज दुलार मिश्रा लाइन प्रोड्यूसर जनार्दन सिंह। फिल्म के मुख्य कलाकार अर्शीन मेहता, यजुर मारवाह, गौरी शंकर, अल्फिया शेख, दीपक कंबोज, देव फौजदार, गरिमा कपूर, नीत महल, प्रीति शुक्ला, रीना भट्टाचार्य, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, अवध अश्विनी, रोनाव वर्मा, आशीष राजपूत, अभिषेक मिश्रा, मयूर, अनुज दीक्षित, अनिल अंजुलिन, दीपक सुथार, श्रवण आदर्श हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal