सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ रिलीज…

मुंबई, 21 अगस्त बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है।
एंग्री यंग मैन’ को सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं इस सीरीज का नम्रता राव ने निर्देशित किया है।तीन एपिसोड की यह सीरीज 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है।
‘एंग्री यंग मैन’ में सलमान खान, अरबाज खान, फरहान अख्तर,जोया अख्तर, हनी इरानी, शबानी आजमी, सलीम-जावेद के बारे में बात करते हैं।इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, शत्रुध्न सिन्हा,श्याम बेनेगल, महेश भट्ट,आमिर खान, ऋतिक रौशन, रणवीर सिंह, करण जौहर, करीना कपूर,अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, रीमा कागती समेत कई सितारे सलीम-जावेद के काम के बारे में काफी उत्साहित होकर बात करते हैं।
एंग्री यंग मेन’ में सलीम-जावेद की फिल्म ‘जंजीर’ और वर्ष 1975 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ और ‘दीवार’ के बारे में विशेष तौर पर बात की गयी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal