सारण में सड़क दुर्घटना में किशोरी समेत दो लोगों की मौत,एक घायल..

छपरा, 13 सितंबर । बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा और गड़खा थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गयी , तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर गुरुवार की देर रात को नगरा थाना क्षेत्र के नगरा गांव निवासी स्व सतीश प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार सोनी (18) अपने मित्र सन्नी कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर जाने के दौरान अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में रोहित की मौत हो गयी, जबकि सन्नी कुमार घायल हो गया। घायल की चिकित्सा पटना में की जा रही है।
सूत्रों ने शुक्रवार बताया कि जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी रमेश राय की पुत्री मनीषा कुमारी (17) गुरुवार की देर शाम को अपने घर के सामने मुख्य पथ पर टहल रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित कार चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मनीषा कुमारी घायल हो गयी,जिसे इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal