राकेश मिश्रा का गाना चंदा कटाई भाऊज रिलीज..

मुंबई, 13 सितंबर । गायक सुपर स्टार राकेश मिश्रा और गरिमा राज का नया गाना चंदा कटाई भाऊजी रिलीज हो गया है। चंदा कटाई भाऊज, गाना सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा, दशहरा का त्योहार हमारे भोजपुरी संस्कृति में खास महत्व रखता है, और ‘चंदा कटाई भाऊजी’ गाने के जरिए हमने इस पर्व की खुशी और उत्साह को दर्शाने की कोशिश की है। मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं। यह गाना हर घर में दशहरा के जश्न में रंग भरने के लिए बनाया गया है। मैं अपने सभी प्रशंसकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इसे वायरल किया और इतना प्यार दिया। चंदा कटाई भाऊज गाना के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal