अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर सुर्खियों में, आठ प्रतिशत तक की तेजी..

नई दिल्ली, 17 सितंबर । अदाणी समूह को महाराष्ट्र में लंबी अवधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय और ताप बिजली आपूर्ति का ठेका मिलने के बाद सोमवार को अदाणी पावर के शेयर में लगभग आठ प्रतिशत की उछाल आई।
इस ठेके के लिए समूह की 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर 7.53 प्रतिशत बढ़कर 681.30 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 7.59 प्रतिशत बढ़कर 681.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी बीएसई पर 7.39 प्रतिशत बढ़कर 1,920 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर यह 7.25 प्रतिशत बढ़कर 1,918 रुपये पर था।
मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षों के लिए नवीकरणीय और तापीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए अदाणी पावर की बोली उस दर से लगभग एक रुपये कम है, जिससे महाराष्ट्र इस समय बिजली खरीद रहा है। इससे राज्य की भविष्य की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। आशय पत्र दिए जाने की तारीख से 48 महीनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal