उल्टी चाल चल रहे शनि 15 नवंबर तक देंगे भयंकर कष्ट, ये 5 राशि वाले कर लें बचाव के उपाय..

न्याय के देवता शनि के दंड का भय सभी के मन में होता है. शनि की टेढ़ी नजर आर्थिक, शारीरिक, मानसिक कष्ट देती है. जातक की तरक्की रोक देती है और रिश्तों के मामले में भी उसे खूब कष्ट देती है. यह समय भी कुछ राशियों के लिए ऐसा ही डराने वाला साबित हो सकता है. दरअसल, 30 साल बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. शनि की उल्टी चाल उन लोगों को भारी कष्ट देती है, जिनकी कुंडली में शनि अशुभ हैं या जिन राशियों पर साढ़ेसाती, ढैय्या चल रही होती है. शनि 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे. जानिए अगले डेढ़ महीने तक किन राशियों को शनि कष्ट दे सकते हैं.
डेढ़ महीने परेशान करेंगे शनि
शनि की वक्री चाल का असर जिन 5 राशियों पर पड़ेगा, वे हैं -मिथुन, सिंह, वृश्चिक, कुंभ और मीन. इसमें से कुंभ और मीन राशि पर तो शनि की साढ़े साती चल रही है. जिससे उन लोगों के जीवन में शनि उथल-पुथल रखेंगे. बेवजह के खर्च, धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर है कि लेन-देन के मामले में सतर्क रहें. साथ ही निवेश से बचें. अपनों से संभलकर बात करें, वरना रिश्ते बिगड़ सकते हैं. बीमारी-दुर्घटना भी परेशान कर सकती है.
शनि के कष्टों से बचाव के उपाय
-हर शनिवार को 7 बार शनि स्तोत्र का पाठ करें. शनि चालीसा भी पढ़ सकते हैं.
-संभव हो तो रोज वरना कम से कम शनिवार के दिन चिड़िया या पक्षियों के लिए दाना डालें. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. पशुओं को दाना, पानी या चारा दें. कुत्ते को रोटी दें.
-बजरंगबली के भक्तों को शनि कभी कष्ट नहीं देते हैं. लिहाजा रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें.
-शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं.
-इस दौरान मांस-मदिरा का सेवन ना करें. वरना शनि बहुत कष्ट देंगे.
-बुजुर्गों, महिलाओं, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों को सम्मान दें. जितना संभव हो उनकी मदद करें. गरीबों को भोजन कराएं. दान दें.
-हर शनिवार को सरसों के तेल के दीपक में काले तिल डालकर जलाएं.
-शनि मंत्र ‘ॐ शं शनिश्चराय नमः’ का श्रद्धापूर्वक जाप करें.
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal