वाराणसी : छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम…

वाराणसी, 14 मई । मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जागृति नगर में बुधवार को 18 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा रूपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। रूपा संतोष भारती की चार पुत्रियों में दूसरी थी और अपने घर के प्रथम तल स्थित एक कमरे में अकेली थी। परिजनों के अनुसार, सुबह जब काफी देर तक रूपा कमरे से बाहर नहीं निकली तो दरवाजा खटखटाया गया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो रूपा को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों, पड़ोसियों और मित्रों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतका के मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान की भी जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह को स्पष्ट किया जा सके। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि रूपा पढ़ाई में अच्छी थी और कभी किसी तरह की परेशानी नहीं बताई थी। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच का आश्वासन दिया है।
सियासी मियार की रीपोर
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal