Thursday , June 5 2025

उ.कोरिया से बातचीत जारी रखेंगे, अमेरिका-जापान साझेदारी मजबूत करेंगे:द कोरियाई राष्ट्रपति…

उ.कोरिया से बातचीत जारी रखेंगे, अमेरिका-जापान साझेदारी मजबूत करेंगे:द कोरियाई राष्ट्रपति…

सियोल, 05 जून । दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ बातचीत जारी रखने की कोशिश करेंगे तथा अमेरिका और जापान के साथ त्रिपक्षीय साझेदारी को मजबूत करेंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्य गठबंधन के आधार पर ‘एक मजबूत प्रतिरोध’ के साथ उत्तर कोरिया के संभावित आक्रमणों से निपटेगी।

लेकिन वह उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए भी दरवाजा खुला रखेंगे और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह व्यावहारिक कूटनीति अपनाएंगे और दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन के आधार पर त्रिपक्षीय सियोल-वाशिंगटन-तोक्यो सहयोग को बढ़ावा देंगे।

ली ने मंगलवार को हुआ मध्यावधि चुनाव जीता है और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट