केरल बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों के लिए शुरू करेगा ‘इंटरनेट रेडियो’
तिरुवनंतपुरम, 17 जून। केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग विशेष रूप से बच्चों के लिए राज्य के 25 लाख परिवारों तक पहुंचने के लिए ‘इंटरनेट रेडियो’ शुरू करेगा, जिसका उद्देश्य बाल अधिकार साक्षरता और उनके कल्याण को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 18 जून को बच्चों के लिए ‘रेडियो नेल्लीक्का’ इंटरनेट रेडियो शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में मानसिक तनाव, नशा, साइबर जाल, आत्महत्या और सोशल मीडिया लत जैसी बढ़ती समस्याओं पर जागरूकता फैलाना है। यह कार्यक्रम जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट और निशुल्क शिक्षा के अधिकार जैसी जानकारियां भी देगा। इसे राज्य के 15,397 स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), साहित्य प्रवर्तक सहकारी समिति लिमिटेड (एसपीसी) और क्लबों के जरिये छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों तक पहुंचाया जायेगा। आयोग का लक्ष्य 25 लाख परिवारों तक पहुंचना है।
रेडियो नेल्लीक्का’ को कुडुम्बश्री के तहत 29,202 बालसभाओं, 33,120 आंगनवाड़ियों, 464 बाल संरक्षण संस्थानों और रेडियो 1,200 ग्राम, ब्लॉक, जिला, नगरपालिका तथा कॉर्पोरेट स्तरों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों और 21,900 वार्डों तक पहुंचाया जायेगा। इसका उद्देश्य बाल अधिकारों की व्यापक जागरूकता फैलाना है। यह पहल विभिन्न विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्थानीय स्वशासन, अनुसूचित जाति/जनजाति विकास, पुलिस और उत्पाद विभाग के सहयोग से की जा रही है।
‘रेडियो नेल्लीक्का’ को एंड्रॉयड पर गूगल प्ले स्टोर, आईओएस पर ऐप स्टोर और वेबसाइट रेडियोनेल्लीक्काडॉटकॉम के जरिये सुना जा सकता है। यह 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा। शुरुआत में, यह सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना चार घंटे प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal