गोपाल खेमका हत्याकांड: आरजेडी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जदयू बोली ‘आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार’…

पटना, 06 जुलाई । राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर दुख जाहिर किया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। तो वहीं जदयू ने स्पष्ट किया कि हत्यारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जांच के लिए एसआईटी का गठन मामले के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।
पप्पू यादव ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। पप्पू यादव ने कहा कि सात साल पहले खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, लेकिन अपराधियों को सजा नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि बालू, शराब और जमीन माफिया नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में काम करते हैं।
यादव ने कहा, “पटना में मुख्यमंत्री और गवर्नर के आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर यह वारदात हुई, फिर भी पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची। यह सरकार की नाकामी और माफिया से साठगांठ को दर्शाता है।”
उन्होंने नेताओं और अधिकारियों के कॉल डिटेल्स की जांच की मांग की, ताकि माफिया के साथ उनके संबंध सामने आएं।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस हत्याकांड को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि पटना जैसे पॉश इलाके में ऐसी वारदात कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
तिवारी ने कहा, “राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सरकार की विदाई में बिहार की भलाई है। बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। पुलिस ने मौके से एक गोली और खोखा बरामद किया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावर बाइक पर सवार थे।”
वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र में खेमका की निर्मम हत्या निश्चित रूप से कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती है। इस मामले को बिहार के डीजीपी ने स्वयं गंभीरता से लिया है और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
नीरज कुमार ने बताया कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद भी आरोपियों को कानून के दायरे में लाया गया था। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मामले में भी संलिप्त अपराधी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।
बता दें, शुक्रवार रात पटना के पॉश गांधी मैदान थाना क्षेत्र में ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के निकट भाजपा नेता और व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात 11:40 बजे खेमका अपनी गाड़ी से उतरे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई और फरार हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal