Sunday , November 23 2025

आईएईए को अब ईरान में जाने की इजाजत नहीं, क्या गुपचुप तरीके से ईरान बनाएगा परमाणु बम…

आईएईए को अब ईरान में जाने की इजाजत नहीं, क्या गुपचुप तरीके से ईरान बनाएगा परमाणु बम…

-अमेरिका ने इस फैसले को अस्वीकार्य कर ईरान से सहयोग बहाल करने की मांग की

तेहरान, ईरान ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ अपने सहयोग को निलंबित कर दिया है। यह कदम अमेरिका और इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद उठाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अब ईरान चुपचाप परमाणु बम बनाएगा। पहले उसे शक था कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी उसके खिलाफ अमेरिका को सबूत दे रही है। हालांकि अमेरिका ने इस फैसले को अस्वीकार्य करार देते हुए ईरान से तत्काल सहयोग बहाल करने की मांग की है।
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने पिछले सप्ताह संसद द्वारा पारित एक कानून को लागू किया, जिसमें आईएईए के साथ सहयोग को निलंबित करने का प्रावधान है। इस कानून को ईरान की संवैधानिक निगरानी संस्था, गार्जियन काउंसिल ने गुरुवार को मंजूरी दे दी और इसे देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का समर्थन प्राप्त है जिसके अध्यक्ष खुद पेजेशकियान हैं।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बकाई ने कहा था कि आईएईए के साथ सहयोग निलंबित करने का निर्णय ईरानी जनता की चिंता और गुस्से को दर्शाता है। ईरान ने आईएईए पर पश्चिमी देशों का पक्ष लेने और इजराइल के हमलों को उचित ठहराने का आरोप लगाया है। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागर घालिबाफ ने कहा, आईएईए ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। जब तक हमारे परमाणु स्थलों और वैज्ञानिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक एजेंसी के साथ कोई सहयोग नहीं होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने इस कदम को स्पष्ट रूप से चिंताजनक बताया। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसे विनाशकारी संकेत करार दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हाल ही में पेजेशकियान के साथ फोन पर बातचीत में ईरान से इजराइल के साथ युद्धविराम का सम्मान करने और आईएईए के साथ सहयोग बहाल करने का आग्रह किया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट