Sunday , November 23 2025

शाहजहांपुर में छीना झपटी में पिता की बंदूक से गोली चलने से बेटे की मौत…

शाहजहांपुर में छीना झपटी में पिता की बंदूक से गोली चलने से बेटे की मौत…

शाहजहांपुर, 15 जुलाई)। शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में नशे के आदी एक युवक को कथित रूप से डराने के लिए बंदूक लेकर आए उसके पिता से छीना झपटी में गोली चलने से बेटे की मौत हो गई। पुलिस की एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भवरे ने बताया कि तिलहर कस्बे में रहने वाला सेवानिवृत्त लेखाकार ओमकार गंगवर का बेटा हर्षवर्धन गंगवार (32) नशे का आदी था। सोमवार रात उसकी अपने पिता से कुछ कहासुनी हो गई, तभी वह अपने पिता पर हथौड़ी लेकर दौड़ा।

एएसपी ने बताया कि इसके बाद पिता ने गुस्से में बंदूक निकाल ली और दोनों के बीच छीना झपटी में गोली चल गयी, जो हर्षवर्धन को लग गई। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट